मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने इलाके में संचालित अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी
एक व्यक्ति को देसी तमंचों और उपकरणों सहित हिरासत में लिया

रामपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के कोतवाली शाहबाद में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के एक व्यक्ति क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर देसी तमंचे बना रहा है फिर क्या था पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की गई और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
पुलिस पकड़े गए शख्स के पास से सात 315 बोर के तमंचे, एक 12 बोर का तमंचा, कई तमंचे की नाल और तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए. पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के मुताबिक शाहबाद पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध हथियार बना रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
वहीं उसके कब्जे से सात 315 बोर के, एक 12 बोर का तमंचा और अवैध तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस का मानना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल पंचायत चुनावों में हो सकता था. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके तार कहां कहां से जुड़े हैं.