
नगरी: नगरी थाना से महज 2किमी की दूरी में स्थित ग्राम हरदी भाठा में होली के दूसरे दिन जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षो में एक दूसरे पर पत्थरो से वार कीट गया जिसमें कुछ युवाओं महिला व बच्चे को चोट पहुँची ।
पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हरदी भाठा में आदिवासी समाज के लोगो ने मंदिर निर्माण के नाम पर आबादी जमीन पर अपना आधिपत्य रखा हुआ था जिस पर ग्राम के ही घसिया सतनामी द्वारा अपने घर के निर्माण के उद्देश्य से निर्माण प्रारम्भ कर दिया था। होली के दूसरे दिन समाज के लोगो ने जेसीबी मशीन से उक्त निर्माण को तोड़ना प्रारम्भ कर दिया तब यह विवाद की स्थिति बनी।
पुलिसद्वारा स्थल पर जैमर समझाइस दी गई थी लेकिन पुलिस के लौटते ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथररो से हमला करने लगे जीसमे ग्राम के महेंद्र ध्रुव,टकेश्वर व कुँवर सिंह के सर और माथे पर चोट आई वही महिला ललिता बाई को भी चोटें आई।
वही एक बच्ची को भी चोट आई जिसे 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में समाज के लोग नगरी थाना पहुँच कर ततकाल गिरफ्तारी की मांग करने लगे।पुलिस ने सभी चोटिल युवकों को मुलाहिजा के लिए भेज कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।>