वापस जाते समय रिम्स से मिले सामानों को अपने साथ ले गए लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात जवान
रिम्स प्रबंधन ने जानकारी मिलते ही रांची के एसएसपी को पत्र भेजकर गुहार लगाई

पटना:रिम्स के केली बंगलो में इलाज के दौरान चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात रांची पुलिस लाइन के 10 जवान वापस जाते वक्त अपने साथ रिम्स से मिले गद्दा, तकिया समेत अन्य सामानों को अपने साथ ही ले गए. रिम्स प्रबंधन ने जानकारी मिलते ही रांची के एसएसपी को पत्र भेजकर रिम्स अस्पताल का सामान वापस दिलवाने की गुहार लगाई है. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे हरकत में आ गए और उन्होंने जवानों से जवाब तलब किया है. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लाइन के जवानों से रिम्स के सामान को जल्द वापस करने का फरमान सुनाया है.
एसएसपी की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अब तक जवानों ने रिम्स का सामान वापस नहीं किया है, सामान को वापस नहीं किए जाने के कारण रिम्स प्रबंधन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. यह गंभीर विषय है. इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है.
एसएसपी ने निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर सामान को जमा किया जाए. और यह भी बताया जाए कि अब तक उन्होंने सामान क्यों वापस नहीं किया. पत्र में कहा गया है कि आदेश का पालन नहीं किए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
फोन कॉल विवाद में लालू को केली बंगलो से रिम्स के पेइंग वार्ड में वापस शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन लालू यादव को जब रिम्स से दिल्ली के एम्स भेजा गया है तो पुलिसकर्मी रिम्स के सामान को अपने साथ ही ले गए.