छत्तीसगढ़
वसंत पंचमी 16 को, मां सरस्वती की होगी पूजा
इस दिन भोर में तीन बजकर 36 मिनट पर शुरू होगी पंचमी तिथि

रायपुर: माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर यानी 16 फरवरी को वसंत पंचमी मनाई जाएगी। इस मौके पर ज्ञान व वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्यारंभ समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।
इस बार वसंत पंचमी मंगलवार को पड़ेगा। पंचमी तिथि इस दिन भोर में तीन बजकर 36 मिनट पर शुरू होगी। वहीं समाप्ति 17 फरवरी की भोर में पांच बजकर 46 मिनट पर होगी। इस तरह यह पर्व 16 फरवरी को मनाया जाएगा।
ज्योतिषाचार्यों ने पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 6.32 बजे से दोपहर 12.16 बजे तक बताया है। इस तरह वसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा के लिए कुल पांच घंटे 37 मिनट का समय मिलेगा। इसके बीच ही सरस्वती पूजा करना श्रेष्ठ रहेगा। मान्यता है कि मां सरस्वती की कृपा से ही ज्ञान, बुद्धि व विवेक के साथ ही कला, विज्ञान व संगीत में महारत हासिल करने का आशीर्वाद मिलता है।