छत्तीसगढ़
कोंडागांव में 13 लाख गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बस्तर : कोंडागांव विशेष अभियान के तहत थाना केशकाल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघनता से चेकिंग की गई। इस दौरान जगदलपुर के तरफ से आ रही वाहन क्रमांक एमपी 04 जीए 8450 को पुलिस ने रोका। चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी।
पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान 56 पैकेटों में भरा 187.860 किलों गांजे के साथ एक युवक को हिरासत में ले लिया है। चेकिंग के दौरान पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने अपना नाम गौरव मांझी पिता जगनाथ मांझी जाति बुमिया उम्र 45 वर्ष निवासी चपकाकारी पोस्ट पंचवटी थाना जिला मलकानगिरी उड़ीसा का बताया।
गांजे को आरोपी मलकानगिरी उड़ीसा से बिक्री के लिए रायपुर ला रहा था। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रूपये है। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करते पाये जाने से थाना केशकाल में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 50/2018 धारा 20-सी नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।>