इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज से 129 दिन बाद वनडे क्रिकेट की वापसी

नई दिल्ली: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज का पहला वनडे साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस लिमिटेड ओवर की सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी इयोन मोर्गन करेंगे जबकि आयरलैंड की कमान एंड्रयू बालबिर्नी के हाथों में होगी.
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज से 129 दिन बाद वनडे क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. इस सीरीज में इंग्लैंड अपने दिग्गज खिलाड़ियों बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोए रूट के बिना ही मैदान पर उतरने का फैसला किया है.
2019 का वर्ल्ड कप खिताब नाम करने वाले मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की युवा टीम मैदान पर उतरेगी. हालांकि इस सीरीज के लिए बेयरस्टो और मोइन अली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.
कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने से उन्हें भविष्य में टी 20 विश्व कप और 50 विश्व कप की टीम तैयार करने में मदद मिलेगी.
मोर्गन ने कहा, ” यह सीरीज शायद इस तथ्य के समान है कि हम नए खिलाड़ियों के साथ एक नई यात्रा की शुरूआत में हैं. हम एक ही जैसी योजनाओं को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगले साल की तरह टी 20 विश्व कप और तीन साल के समय में 50 ओवर का क्रिकेट कैसा दिख सकता है, यह जानने की कोशिश कर रहे हैं. “-
वनडे मैचों में भी होगा न्यू नॉर्मल
उन्होंने कहा, ” इसलिए हमारा मुख्य ध्यान उन सभी खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ को शामिल करना है, जो इसके लिए चुने गए हैं. हमें उम्मीद है कि यह उन खिलाड़ियों के लिए मौके बनाएंगे, जिससे हमें एक मजबूत टीम मिले. निर्णय लेने को लेकर पिछले चार साल काफी मुश्किल रहे हैं और मुझे लगता है कि जिस किसी को भी बाहर किया गया है, वह फैसला लेना कठिन था. “-
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते 13 मार्च के बाद से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है. अब 100 दिन से ज्यादा के अंतराल के बाद पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा. हालांकि इस मैच में न्यू नॉर्मल देखने को मिलेगा. वनडे सीरीज के दौरान भी खिलाड़ियों को मैदान पर बिना दर्शकों के ही उतरना होगा. इसके अलावा गेंदबाज टेस्ट की तरह वनडे में भी गेंद पर सलाइवा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.