गोँन्डवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम का एकदिवसीय कटघोरा प्रवास
विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं संग होगी बैठक।

अरविन्द शर्मा
कटघोरा : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम एकदिवसीय प्रवास को लेकर 23 जनवरी को जिला कोरबा के अंतर्गत कटघोरा शहर में आगमन हो रहा है। इस एकदिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ प्रेसवार्ता भी सुनिश्चित की गई है। साँस्कृतिक भवन नगरपालिका कार्यालय के सामने गोँन्डवाना गणतंत्र पार्टी से जिला कोरबा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओँ की समीक्षा बैठक दोपहर 1 से 3 बजे तक सुनिश्चित की गई है,
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कटघोरा
तत्पश्चात 3 से 4 बजे तक जिले के समस्त पत्रकार बँधुओँ से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कटघोरा मेँ विगत दिनों कटघोरा वनमँडलाधिकारी के खिलाफ किये गये धरना प्रदर्शन एवं कोरबा जिले के एसईसीएल के समस्त कोयला खदानों के साथ साथ जल जँगल जमीन के विभिन्न मुद्दों को लेकर गोँन्डवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा तय की गई भविष्य की रणनीति के संबंध मेँ प्रेसवार्ता करेंगे,इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम के साथ राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नँदकिशोर राज भी उपस्थित रहेंगे।
गोंगपा के संभागीय सचिव बिलासपुर लाल बहादुर कोर्राम जी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी। इन्होंने बताया कि कोरबा जिले के अँतर्गत समस्त प्रदेश/सँभाग/जिला/ब्लॉक/युवा प्रकोष्ठ/मातृशक्ति प्रकोष्ठ/किसान प्रकोष्ठ एवं अन्य सभी पदाधिकारी कार्याकर्ता गण समय का विशेष ध्यान रखते हुए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर आगे की रणनीति तय करेगी।
2 Comments