भालू के हमले में वनोपज संग्रहण करने गए एक बुजुर्ग की मौत
मृतक के शरीर पर भालू के हमले से नाखूनों के कई निशान

नगरी/राज शेखर नायर
नगरी ब्लॉक के वन परिक्षेत्र दुगली अंतर्गत दिनकरपुर के जंगल में भालू के हमले में वनोपज संग्रहण करने गए एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर भालू के हमले से नाखूनों के कई निशान है। इसी के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग मयाराम नेताम की मौत जंगल मे वनोपज एकत्रित करते समय भालू के हमले से हुई होगी।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी ए के वर्मा को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक करने के पश्चात दुगली पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक गुरुवार की सुबह वनोपंज संग्रह के लिए जंगल की ओर गया था। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटा तब घरवालों ने की पतासाजी की।इस बीच चरवाहों ने जंगल मे किसी व्यक्ति की लाश देखे जाने की सूचना गांव वालों को दी जिसकी शिनाख्त मायाराम के रूप में परिजनों ने की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों के सुपुर्द किया।वन विभाग व पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।