एमपी पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक ग्रामीण की मौत
कबीरधाम पुलिस इस मामले किसी तरह जानकारी नहीं दे रही

कवर्धा:मध्यप्रदेश पुलिस को सूचना मिली कि गढ़ी थाना अंतर्गत उमररझोला में माओवादियों को देखा गया है। इस सूचना पर हॉक फोर्स मोर्चा संभालते हुए वहां पहुंची। बताया जाता है कि यहां पर मध्यप्रदेश की हॉक फोर्स और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
कई राउंड फायरिंग भी हुई। चूंकि शाम हो चुकी थी तो सर्चिंग नहीं किया गया।दूसरे दिन सोमवार की सुबह हॉक फोर्स और गढ़ी थाना की पुलिस टीम सर्चिंग के लिए निकले। इस दौरान एक शव बरामद किया गया। मृतक के शरीर पर यूनिफार्म नहीं था। इसके चलते उन्होंने आशंका जताई कि मृतक माओवादियों का सहयोगी हो सकता है।
शव की शिनाख्ती की गई तो इसकी पहचान झामसिंह पिता पंजूसिंह धुर्वे(42) ग्राम खिलाही-बालसमुंद ग्राम पंचायत शीतलपानी थाना झलमला जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) के रूप में हुआ। शव का पोस्टमार्डट के लिए बालाघाट जिले के अस्पताल पहुंचाया गया। इधर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
परिजन शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे।अधिकारियों ने साधी चुप्पीसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन व ग्रामीणों इस घटना से बेहद आहत हैं। इसलिए उन्होंने झलमला थाना में लिखित में आवेदन दिया है कि मामले की जांच की जाए। वहीं इस मामले में कबीरधाम जिला पुलिस के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी चुप्पी साधे हुए हैं।
किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दे रहे। इससे तो संदेश होने लगा है कि मामले को आखिर क्यों दबाने कि कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम केएल धु्रव ने बताया कि इस घटना के संबंध में हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है। केवल मृतक का नाम पता है कि जो झलमला थाना अंतर्गत ग्राम खिलाही का रहने वाला था।