पीजी में प्रवेश की चल रही तैयारी,विवि प्रशासन अधिसूचना जारी करने की तैयारी में
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी के अधिकतर परिणाम जारी कर दिए है।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी के अधिकतर परिणाम जारी कर दिए है। वही दिसंबर के पहले सप्ताह से अब पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए विवि प्रशासन अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है।
स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह से पोर्टल स्टूडेंट्स के लिए ओपन कर दिया जाएगा। 85 कॉलेज की 5 हज़ार सीटों के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंतिम तिथि के बाद विवि मेरिट सूची जारी करेगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ एच एस होता ने बताया कि अधिसूचना जारी करने तैयारियां चल रही है। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा परिणाम देरी से जारी हुए। राज्य शासन ने अकादमिक कलेंडर भी जारी कर दिया है। अब तय तिथि के अनुसार सभी शैक्षणिक कार्य किये जा रहे है।