
बिलासपुर//- कोनी क्षेत्र के निरतू में जमीन विवाद पर महिला और उसकी बेटी ने डाक्टर को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर कोनी पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ईदगाह चौक निवासी शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर श्रीकांत गिरी ने कोनी थाने में शिकायत की है। डाक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने निरतू में जमीन खरीदी है। इस पर उनका कब्जा है…
इससे पहले जमीन पर गांव की पार्वती बाई का कब्जा था, जिसे हटा दिया गया है। इससे पार्वती रंजिश रखती है। सोमवार को वे अपने साथियों के साथ जमीन को देखने गए थे। इस दौरान पार्वती अपनी बेटी खीखवा के साथ पहुंच गई,मां और बेटी कब्जा हटाने की बात को लेकर डाक्टर से गाली-गलौज करने लगीं। मना करने पर दोनों ने डाक्टर गिरी को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित डाक्टर ने घटना की शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है