ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता इंदिरा स्टेडियम में 24 से

जगदलपुर । स्थानीय प्रियदर्शिनी स्टेडियम मैदान को राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए तैयार करने का कार्य देर शाम तक चलता रहा। विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के लिए मैदान में व्यवस्था करने व्यायाम के शिक्षक लगे रहे।
जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह राणा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ की अनुमति से बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ और बस्तर जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में होने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप करेंगे। उनके मुख्य आतिथ्य में 24 अक्टूबर की शाम 4 बजे इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। प्रतियोगिता में दलगत राजनीति से उपर उठकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। समापन समारोह सांसद दिनेश कश्यप के मुख्य आतिथ्य में 25 अक्टूबर की 5 शाम बजे होगा। उत्कृष्ठ खिलाडिय़ों को अतिथि के हाथों पुरस्कार दिया जाएगा।