छत्तीसगढ़
खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री, 44 पाव देशी प्लेन शराब के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

मुंगेली – थाना पथरिया पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम सिलतरा मेन रोड तिराहा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से एक काले कलर के बेग में शराब बेचने ले जा रहा है, जिसे घेराबंदी कर अवैध शराब बेचते पकड़ा गया, आरोपी रामसेवक बंजारे पिता दूपचंद बंजारे उम्र 39 वर्ष साकिन दिन्दभोग धमधहापारा थाना पथरिया जिला मुंगेली का रहने वाला है
जिसके कब्जे से एक मोटर सायकल प्लेटिना सी.जी. 28 के 3676 काले कलर किमती लगभग 50000 रूपये एवं एक काले कलर के बेग में 44 पाव देशी प्लेन शराब 7.920 लीटर शराब किमती 3520 रूपये , जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।