पढ़ई तुंहर पारा कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम मुड़ा भाठा में मोहल्ला क्लास संचालित
कोरबा जिला के ब्लाक पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम सिंधिया मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए ग्राम मुड़ाभाठा में मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है।

अरविंद शर्मा
पोड़ी उपरोड़ा (सिंधिया) : कोरोना महामारी ने शिक्षा के छेत्र में भी खासा असर डाला है लम्बे अंतराल से पूरे स्कूल कालेज बन्द की स्थिति में है।अब ऐसी स्थिति में सरकार भी बच्चो के भविष्य को लेकर लगातार प्रयासरत है।राज्य शासन के शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर पारा कार्यक्रम से अध्ययन-अध्यापन कार्य को सहज व सरल बनाने का कार्य किया गया है। बच्चों के अधिगम को रोचक व प्रभावशाली बनाने के लिए ऑनलाईन और ऑफलाईन शिक्षा की कारगर व्यवस्था की गई है। इस महत्वपूर्ण अभियान में शिक्षकों ने भी नवाचार करने में सफलता पाई है। कई क्षेत्रों में जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या है वहां समुदाय की सहभागिता से नवीन प्रयोग किए गए। जिले में शिक्षकों द्वारा नवाचारी प्रयोग से बच्चों को शिक्षा का लाभ अनवरत मिल रहा है।
मुड़ाभाठा में मोहल्ला क्लास संचालित
कोरबा जिला के ब्लाक पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम सिंधिया मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए ग्राम मुड़ाभाठा में मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है।जिसमे बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ चित्रकला, क्राफ्ट,टीएलएम तैयार करना जैसे अनेकों गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है।बता दे कि सिंधिया शासकीय हाई स्कूल अन्य स्कूलों की भांति सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की गिनती में आता है यहाँ पदस्थ प्रिंसिपल संगीता साव ने बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई समझौता नही किया है इनका मानना है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई के नाम से पीछे नही छूटना चाहिए।
कोरोना जैसे संकटकाल में भी शासन के निर्देशों का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास का संचालन कर बच्चो को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी जा रही है।यहाँ मोहल्ला क्लास का संचालन सुबह 11 से 12बजे व शाम को 3 से 4 बजे तक दो शिफ्टों में किया जा रहा है।बच्चो में भी मोहल्ला क्लास का असर दिखने लगा है है और सभी बच्चे पूरी रुचि लेकर क्लास की गतिविधियों का आनंद ले रहे है।
कोरोना संकटकाल में शिक्षक मोहल्ला क्लास लगाकर ज्ञान का प्रकाश फैला रहे हैं।शाला समुदाय की सक्रिय भागीदारी से यह नई इबादत लिखी जा रही है।मोहल्ला क्लास में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंधिया के शिक्षक खेमराज भारद्वाज,शारदा सिंह,रीता सिंह व CAC गुलाब दास महंत और कू उमेश पटेल की भूमिका सराहनीय रही है।