ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में ‘फायर सेफ्टी’ पर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
विद्यार्थियों को दी गयी फायर सुरक्षा की ट्रेनिंग

रायगढ़ : ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ में बृहस्पतिवार को जिंदल स्टील एन्ड पावर लिमिटेड , रायगढ़ के फायर एन्ड सेफ्टी विशेषज्ञों द्वारा यूनिवर्सिटी कैम्पस में ‘फायर सेफ्टी’ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान फायर एन्ड सेफ्टी विशेषज्ञों- श्री दीप्ति रंजन राउत , डिप्टी मैनेजर, फायर एंड सेफ्टी, जेएसपीएल एवं श्री अमरजीत सिंह, फायर एन्ड सेफ्टी अधिकारी, जेएसपीएल- ने फायर सुरक्षा की ट्रेनिंग दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया की CO2 सिलिंडर का उपयोग ज्वलनशील द्रव पदार्थ एवं विद्युतीय उपकरण में आग लगने पर तथा ड्राई पाउडर सिलिंडर का उपयोग लकड़ी, कपडे, कागज आदि में आग लगने पर काबू पाने के लिए किया जाता है। विद्यार्थियों को विशेषज्ञों ने CO2 सिलिंडर एवं ड्राई पाउडर सिलिंडर का उपयोग आग पर काबू पाने के लिए किस तरह से किया जायेगा के बारे में प्रशिक्षण दिया और बताया कि हम अपने आसपास अचानक लगी आग पर कैसे प्राथमिक तौर पर काबू पा सकते है।
इस अवसर पर डॉ पी. एस. बोकारे, डीन, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग ने बताया की छोटी-छोटी गलतियों की वजह से आग लगने की घटनाएं होती हैं। आग लगने की स्थिति में लोग अक्सर घबरा जाते हैं, जिसकी वजह से लोग हादसे का शिकार होते हैं। ऐसी परिस्थितियों में घबराए बगैर आग पर काबू पाना चाहिए, आग बुझने के बाद लोगों को घटनास्थल से निकालना चाहिए। गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं इसलिए इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रो को इस तरह की घटनाओं से बचने और बचाने दोनों का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ बोकारे ने प्रशिक्षण देने आये जिंदल स्टील एन्ड पावर लिमिटेड, रायगढ़ के अधिकारिओं एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।