
गरियाबंद : गरियाबंद जिले के ग्राम सेंदर में गुरु घासीदास सत्संग समारोह का आयोजन किया जिसमें खास तौर पर राजिम विधायक अमितेश शुक्ल शामिल हुए।
जिले के ब्लाक फिंगेश्वर के ग्राम सेंदर में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सतनामी समाज द्वारा त्रियदिवसीय गुरु घासीदास सत्संग समारोह का आयोजन किया गया था.
समारोह में प्रदेश भर से आये मण्डलियों ने हिस्सा लिया और बाबा गुरु घासीदास के उपदेशों और संदेश को जनमांस तक पहुचाने के उद्देश्य को लेकर यह आयोजन किया गया था।
आयोजन में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए खास तौर राजिम विधानसभा के विधायक अमितेश शुक्ला भी समारोह में शामिल हुए इस मौके पर उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से समाजिक समन्वय, समाजिक समरस्ता का भावना पनपता है।>