
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पर पलटवार किया है। विनोद वर्मा ने लिखा है कि
गोबर समस्या नहीं है, आपकी दृष्टि में जो दकियानूसीपन है उसकी समस्या है।
बता दें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने गोबर मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा था। राव ने बयान दिया था कि राहुल गांधी को इस योजना का ब्रांड अम्बेसडर बनाना चाहिए। जनेऊ पहनने से नहीं होगा, गोबर बांटे एवं गोमूत्र का छिड़काव करें। वामपंथी बुद्धजीवियों को हजम नहीं हो रहा होगा।
भाजपा गोबर की बात करती है तो कम्युनल, मध्ययुगीय दकियानूसी और भगवाकरण लेकिन अगर कांग्रेस करे तो क्या कहेंगे..? इस पर ही सीएम बघेल के राजनैतिक सलाहकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।