
राजनांदगांव – शासकीय मेडिकल कॉलेज- सह- हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव तेजी से होने लगा। रात 1.30 बजे की घटना में ऑक्सीजन गैस के रिसाव से वार्ड में भर्ती 9 अति गम्भीर मरीजों को तत्काल वार्ड से बाहर निकाला गया,
वहीं हॉस्पिटल पुलिस चौकी में तैनात जवान अमित समुन्द्रे ने सूझबूझ का परिचय देते हुए, वार्ड में रखे फायर सिलेंडर से वार्ड में लगने वाली आग पर काबू पाया, इस प्रकार एक बड़ी दुर्घटना को टाला गया, पूरे घटनाक्रम के दौरान एक गम्भीर मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, मौत का कारण जांच का विषय है।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल अपने निर्माण के समय से ही किसी न किसी मामले को लेकर विवादों में रहा है।