संकुल स्तरीय सीख कार्यक्रम प्रशिक्षण संपन्न हुआ

नगरी: वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूल बंद है| प्राथमिक कक्षा के बच्चों को शैक्षिक गतिविधि से जोड़ने के लिए कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए नगरी विकासखण्ड में सीख कार्यक्रम संचालित हो रहा है।
यह पूरा कार्यक्रम शिक्षामित्रों के सहयोग से जारी है, संकुल केंद्र नगरी अ (देवपुर) में इन्हीं शिक्षा मित्रों एवं शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षक गिरधारी साहू, संजय रेड्डी, रविशंकर ने सीख पर गहरी समझ बनाने शिक्षा मित्रों की भूमिका एवं जिम्मेदारी, उद्देश्य, प्राथमिक शाला के बच्चों को निरंतर सीखने में सहायता करने के अवसर देना, घर व समुदाय के बच्चों के लिए रोचक तरीके से सीखने के अवसर का सृजन करना, सीखने सिखाने की प्रक्रिया आनंदमय हो इन बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान शिक्षामित्रों ने अपना अनुभव साझा किया। फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए बच्चों के लर्निंग लेवल को बनाए रखने के लिए शिक्षामित्रों ने यूनिसेफ द्वारा प्रदत्त गतिविधियों को रुचिकर ढंग से प्रस्तुत करने का संकल्प लिया।