समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य एक दिसम्बर से
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य एक दिसम्बर से, जिले के 89 उपार्जन केंद्रों में होगी धान की खरीदी, सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण

मनीष शर्मा
मुंगेली: कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य एक दिसम्बर से प्रारंभ हो रहा है और यह कार्य आगामी 15 फरवरी 2020 तक चलेगा।
इस हेतु सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होने बताया कि जिले के 43 समितियों के 89 उपार्जन केंद्रों में धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा। धान उपार्जन केंद्रों के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और निगरानी दलों का गठन किया गया है।
धान के अवैध व्यापार, परिवहन एवं धान उपार्जन केंद्रों की समुचित निगरानी, निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के लिए धान उपार्जन केंद्र स्तर पर राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त दल का भी गठन किया गया है।
धान उपार्जन केंद्र के लिए डाटा एंट्री आपरेटर , अन्य स्टाफ के साथ-साथ कम्प्यूटर सेट, दो प्रिंटर, यूपीएस, दो केव्हीए जनरेटर, नमी मापक यंत्र, पाॅलीथीन कव्हर, ड्रेनेज मटेरियल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
अवैध धान परिवहन की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है। उन्होने बताया कि धान उपार्जन केंद्रों में अवैध रूप से धान खपाने हेतु धान संग्रहणकर्ता, कोचियों और परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उल्लेखनीय है कि धान खरीदी का कार्य विकासखण्ड मुंगेली के धान उपार्जन केंद्र कोदवा, गीधा, धरमपुरा, चकरभाठा, टेढ़ाधौरा, दुल्लापुर, पौनी, निरजाम, झगरहटा, फंदवानी, भटगांव, हथनीकला, मुंगेली, लालाकापा, जरहागांव, दशरंगपुर, तेलियापुरान, मसनी, खम्हरिया, पदमपुर, फरहदा, बिरगांव, ठकुरीकापा, बरेला, भठलीकला, छटन, सेमरकोना, तरवरपुर, मदनपुर, सिंगारपुर, नवागांव, पण्डरभट्ठा, टेमरी और बुंदेली में धान खरीदी की जायेगी।
इसी तरह विकासखण्ड पथरिया के धान उपार्जन केंद्र अमलीकापा, अमोरा, जेवरा, पुछेली, कुकुसदा, पथरिया एवं सिलतरा, केंवटाडीह, गोइन्द्री, लौदा, गंगद्वारी, पथरगढ़ी, सिलदहा, धरदेई, पड़ियाईन, किरना, चंद्रखुरी, घुठेरा, पीपरलोड, हिंछापुर एवं ककेड़ी, बदरा, रामबोड़, सकेत, धूमा, सरगांव, सांवतपुर और सांवा तथा विकासखण्ड लोरमी के धान उपार्जन केंद्र लोरमी, नवाडीह, वेंकट नवागांव, विचारपुर, पैजनिया, सुरेठा, गुरूवाईनडबरी, तेली मोहतरा, मनोहरपुर, कंतेली, देवरी, नवागांव घु., भालुखोंदरा, सिंघनपुरी, अखरार, डिंडौरी, चंदली, झाफल, डोंगरिया, खुड़िया, खपरीकला, लगरा, दाऊकापा, फूलझर एवं बोड़तरा कला में धान खरीदी की जायेगी।
चावल उपार्जन केंद्रों में निर्धारित गुणवत्ता का चावल निगम में जमा कराने हेतु निगरानी समिति गठित
कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के दौरान जिले के चावल उपार्जन केंद्रों में निर्धारित गुणवत्ता का चावल मुंगेली जिले में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में जमा कराने हेतु निगरानी समिति का गठन किया है। निगरानी समिति में अपर कलेक्टर राजेश नशीने, खाद्य अधिकारी विमल कुमार दुबे, जिला विपणन अधिकारी उपेंद्र कुमार खाण्डेकर, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मुकेश दुबे, छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम मुंगेली के नोडल अधिकारी सुधाकर सिंह और कनिष्ठ तकनीकी सहायक मनोज कुमार शर्मा शामिल है।