छत्तीसगढ़
दर्दनाक : ट्रक से कुचलकर छह गोवंशों की मौत
बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से छह गोवंशों की मौत हो गयी है।

बांदा : उत्तर प्रदेश (UP) में बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से छह गोवंशों की मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया, “रविवार की शाम करीब छह बजे कुछ आवारा गोवंश उमरहनी गांव के पास सड़क पर बैठे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहा एक अज्ञात ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया जिससे छह गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गयी।”
सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।