पर्स चोरी करते पकड़ा गया पाकिस्तानी अफसर, वीडियो में कैद हुआ पूरा नजारा
अधिकारी टेबल पर रखे वॉलिट को उठाकर अपने कोट की पॉकेट में डालते हुए नजर आ रहा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी जरार हैदर खान कैमरे पर एक राजदूत का वॉलिट चुराते हुए कैद हुए हैं।
सीसीटीवी फुटेज में पाक अधिकारी की यह शर्मनाक हरकत कैद हो गई। वीडियो में पाक अधिकारी टेबल पर रखे वॉलिट को उठाकर अपने कोट की पॉकेट में डालते हुए नजर आ रहे हैं।
पाक अधिकारी द्वारा वॉलिट चुराने की घटना उस वक्त सामने आई, जब कुवैत के राजदूत ने इसके चोरी होने के बारे में रिपोर्ट की।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में उच्चस्तरीय सुरक्षा उपाय किए गए थे। इसके बावजूद जब कुवैत के राजदूत खान ने पर्स चोरी होने की बात कही तो यह सभी के लिए चौंकाने वाली बात थी।
जब इस बात का पता चला कि चोरी को एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने अंजाम दिया है तो किसी को भी इस पर विश्वास नहीं हुआ।
सीसीटीवी कैमरे की जांच में वरिष्ठ अधिकारी को वॉलेट चुराते हुए देखा गया। घटना उस वक्त की है जब पाकिस्तानी और कुवैत के संयुक्त मंत्रालय स्तरीय कमिशन मीटिंग हो रही थी।
इस घटना का विडियो एक वरिष्ठ पाक पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो को साझा करते हुए पत्रकार ने लिखा, ‘पाकिस्तान सरकार के ग्रेड20 अधिकारी ने कुवैत अधिकारी का पर्स चुराया। >
अधिकारी उस प्रतिनिधिनमंडल का हिस्सा थे जो पीएम इमरान खान से मिलने के लिए आए थे।’ रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Grade 20 GoP officer stealing a Kuwaiti official's wallet – the official was part of a visiting delegation which had come to meet the PM pic.twitter.com/axODYL3SaZ
— omar r quraishi (@omar_quraishi) September 28, 2018
One Comment