
नई दिल्ली। केरल के एक कॉलेज में प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे छात्र और उनके अभिभावक कोरोना संक्रमित पाए गये हैं जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है।
बताया जा रहा है कि केरल के इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने गए वाले 2 छात्रों और उनके साथ आए एक अभिभावक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद अनुमान है कि उनके संपर्क में आए कई छात्रों को कोरोना हो सकता है!
बताया जा रहा है पॉजिटिव छात्रों में से एक के संपर्क में आए व्यक्ति के ने एक अलग हॉल में परीक्षा लिखी थी, लेकिन इससे पहले वो कई लोगों के संपर्क में आया था।
जिला प्रशासन ने बताया कि को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, वो लोग पॉजिटिव रोगी पोझियूर, करीमपनाविलाकोम की 19 वर्षीय महिला के द्वितीयक संपर्क में आये थे और उसी ने थायकाउड सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण यूनिवर्सिटी में दूसरे लोगों के साथ परीक्षा दी थी। इसके अलावा एक दूसरे छात्र ने भी एक अलग कमरे में परीक्षा दी थी। जहां केवल एक निरीक्षक और दो अन्य लोग मौजूद थे।
जबकि तीसरा एक छात्र का पिता है जो परीक्षा के लिए गये बेटे के कॉलेज में परिसर में ही रुका था। अब इस परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बारे में शशि थरूर ने तस्वीर को ट्विट भी किया है।
इन तस्वीरों में सामाजिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती दिखी हैं। वहीँ बताया जा रहा है कि बढ़ते कोरोना मामलों के बीच तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने पत्र लिखकर केरल के सीएम को परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध भी किया था।