पराडोल रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
-6 घंटे बाद सामान्य हुआ यातायात

बैकुण्ठपुर।
मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी के बीच पराडोल रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक मालगाड़ी डी रेल हो गई। मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे कई घंटों तक रूट में रेल यातायात बाधित रहा। बिलासपुर-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन को इसके चलते मनेंद्रगढ़ में रोका गया था।
बाद में ट्रैक सामान्य होने के बाद यह ट्रेन वहां से चिरमिरी के लिए रवाना की गई। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद व्यवस्था को ठीक किया, जिसके बाद रूट पर रेल यातायात सामान्य हो सका।
इस घटना के चलते करीब 6 घंटे तक मार्ग में रेल यातायात बाधित रहा। सिंगल लाइन पर रेल परिवहन जारी रहा और कुछ ट्रेनों को नियंत्रित किया गया।>