पंडरी कपड़ा मार्केट में पार्किंग की परेशानी खत्म, 250 गाड़ियों की पार्किंग बनाने का फैसला
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

रायपुर – पंडरी थोक कपड़ा मार्केट में जाने वालों को आखिरकार अगले कुछ महीने में पार्किंग को लेकर होने वाली परेशानी से राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल प्रशासन, निगम और थोक कपड़ा व्यापारी संघ ने पंडरी मार्केट में 250 गाड़ियों की पार्किंग बनाने का फैसला कर लिया है।
बता दें यह पार्किंग देवेंद्रनगर से पंडरी जाने वाली सड़क पर यानी छत्तीसगढ़ हाट के बगल वाली सड़क पर महालक्ष्मी मार्केट की बाउंड्रीवाॅल 12 फीट पीछे करके बनाई जाएगी। इस दीवार और महालक्ष्मी मार्केट की दुकानों के बीच 25 फीट से ज्यादा का फासला है, जिसमें से आधा ही लिया जा रहा है। सिर्फ ऐसा करने से इस सड़क पर 250 गाड़ियों की पार्किंग बन जाएगी।
पंडरी क्लाथ मार्केट से इस पार्किंग के बीच एक चौक का फासला है, इसलिए इससे मार्केट में जाम के साथ-साथ अवांछित भीड़ का संकट भी खत्म होगा, क्योंकि वहां गाड़ियां पार्क कर लोग मार्केट तक पैदल ही आना-जाना करेंगे। महालक्ष्मी मार्केट की दीवार पीछे होने से देवेंद्रनगर से पंडरी की ओर जाने वाली सड़क भी चौड़ी हो जाएगी। यही सड़क बायपास होकर सिटी सेंटर मॉल और बस स्टैंड की मुख्य सड़क की ओर भी मिलती है। रोड चौड़ी होने से यहां से आने-जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।