छत्तीसगढ़
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे़ करेंगे ध्वाजारोहण
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा संवाददाता : शिव कुमार चौरसिया

बलरामपु: विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस वर्ष भी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा।
मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जायेगा।