छत्तीसगढ़
जशपुर के पत्थल गाँव को घोषित कर दिया गया गया कंटेन्मेंट जोन
होम क्वारंटाइन में रह रहे एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पोजिटिव

पत्थलगाँव: जशपुर के पत्थल गाँव पूरे 7 दिनों तक पूरी तरह बंद रहेगा। आवश्यक आवश्यकताओं को छोड़कर सभी सेवाएं 7 दिनों के लिए बंन्द रहेगी। आपको बता दें कि शनिवार को जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई थी। सभी 4 मरीजो में से 1 मरीज पत्थल गाँव का शामिल है जो कुछ दिन पहले कोलकाता से आने के बाद होम क्वारंटाइन में रखा गया था।
आपको बतादें कि जिले।के मरीजो कि संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है ।