पटवारी तीन साल से कर रहा था युवती का शारीरिक शोषण, गिरफ्तार
शादी की बात कही तो दे दी जान से मारने की धमकी

महासमुंद। युवती को शादी का झांसा देकर 3 साल से दैहिक शोषण करने वाले पटवारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल कोतवाली थाने मे बीटीआई रोड निवासी एक पीड़िता ने बसना के राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारी पंकज तारक निवासी महासमुन्द पर पिछले 3 साल से शादी का प्रलोभन दे कर अनाचार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । आरोपी युवती को महासमुन्द, बसना, रायपुर सहित अन्य स्थानों पर ले जाकर लगातार शारीरिक शोषण करता आ रहा था ।

पीड़िता के अनुसार जब वह पंकज तारक से शादी करने की बात करती तो वह शादी का प्रलोभन देकर घुमाता रहा लेकिन शादी नहीं की। पीड़िता को जब पटवारी के व्यवहार पर संदेह होने लगा तब युवती ने फिर से शादी करने के लिए कहा। तब आरोपी पटवारी ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद पीड़िता सिटी कोतवाली पहुंच कर आरोपी पंकज तारक के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पटवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 506 का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।