
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- पेंड्रा जनपद पंचायत के सचिव संघ ने सचिवो के नियमतिकरण के लिए आज कोटा की विधायक डॉ. रेणु जोगी को ज्ञापन सौपा जिसमे पत्र के माध्यम से कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी हम सभी सचिवों द्वारा सभी आदेशो का पालन करते हुए लोगो की जान बचाने का कार्य कर रहे है साथ ही अपने विभाग के अलावा अन्य विभागों का कार्य भी भूमिका से निभा रहे है चाहें वह जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र हो नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी योजना हो कोई भी अवकाश ना लेते हुए हम अपने कार्यो को पूरी तत्परता के साथ कर रहे है पर फिर भी सरकार द्वारा हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।
जिस शिक्षाकर्मियों को हमने भर्ती किया उनका आज नियमतिकरण हो चुका है हम केवल मात्र आश्वाशन पर ही कार्य कर रहे है सरकार के दो वर्षों के पुर्ण होने के बाद भी पंचायत सचिवों का आज तक नियमतिकरण नही हुआ है आप इस सोयी हुई सरकार तक हमारी आवाज पहुचने का कष्ट करें ।