राशनकार्ड में गड़बड़ी कर गरीबों को सरकारी योजनाओं से वंचित करने से नाराज हुए लोग
दिल्ली पहुंच कर पीएम मोदी से विभागीय लालफीताशाही की शिकायत करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे

सारण: बिहार के सारण निवासी रामायण प्रसाद चौरसिया विभाग में राशनकार्ड बनाने में गड़बड़ी व गरीबों को सरकारी योजनाओं से वंचित करने को लेकर व्याप्त धांधली से नाराज लोगों ने साइकिल उठायी और बिहार के सारण जिले से देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उन्होंने बताया कि वो दिल्ली पहुंच कर पीएम मोदी से विभागीय लालफीताशाही की शिकायत करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे.
बता दें कि सारण के राज भैरोपुर निजामत निवासी रामायण प्रसाद चौरसिया ने 21 दिसम्बर को सारण से दिल्ली की यात्रा शुरू की थी. रोजाना लगभग 80 से 90 किलोमीटर साइकिल चलाने के बाद वे दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद लोगों ने उनका फूल देकर स्वागत किया है. इसके बाद वे पीएम कार्यालय पहुंचे, जहां वे पीएम से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
रामायण चौरसिया के अनुसार वे पीएम मोदी से मिलने की कोशिश करेंगे. अगर मिल नहीं पाए तो लिखित शिकायत देकर उनसे कार्रवाई करने की आग्रह करेंगे. बता दें कि रामायण चौरसिया एक समाजसेवी हैं. ऐसे में जन विरतण प्रणाली में चल रहे धांधली से नाराज होकर वे अपनी साइकिल पर तख्ती लगा कर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
ग्रामीणों की मानें रामायण ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लगातार की जा रही धांधली के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी थी और कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी. वहीं, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को भी इस बाबत उन्होंने पत्र भेजा था. लेकिन इन सब के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उन्होंने कहा कि अब वे खुद प्रधानमंत्री से मिल कर अपनी समस्या रखेंगे.