राजधानी में दो मृत कबूतर की सूचना मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप
जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग ने कबूतरों की मौत की पुष्टि की

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी बस स्टैंड के पास पगारिया काम्प्लेक्स में मृत कबूतर की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग ने कबूतरों की मौत की पुष्टि और कारण जानने के लिए जांच दल (रैपिड रिस्पांस) को मौके पर रवाना किया।
पंडरी बस स्टैंड के पास मृत कबूतर की सूचना मिलने पर रायपुर महापौर एजाज ढेबर मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पशु डाक्टरों से चर्चा करने के साथ ही सफाई मित्रों को सुरक्षा के लिहाज से बेहतर कार्य करने की बात कही।
वहीं रायपुर शहर की रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डा. संजय जैन का कहना है कि कबूतर की मृत्यु का कारण पता करने के लिए टीम मौके पर गई। मृत कबूतर का सैंपल लिया गया।
मौत का कारण पता करने के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबोरेटरी को भेजा जाएगा, जहां तीन दिन बाद रिपोर्ट में मौत के कारण की जानकारी मिल पाएगी। प्रथम दृष्टया बर्ड फ्लू के लक्षण आदि को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। पगारिया परिसर में कबूतरों की मौत की सूचना मोबाइल के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंची थी। डा. जैन ने बताया कि बर्ड फ्लू आदि को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। राजधानी समेत प्रदेश भर में हालात काबू में हंै।