
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के 80.43 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है और डीजल की कीमत 25 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 80.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी के साथ ही देश के अन्य महानगरों में भी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 87.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 22 पैसे की बढ़त के साथ 79.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
वहीं, कोलकाता में पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 25 पैसे की बढ़त के साथ 75.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 83.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 19 पैसे की बढ़त के साथ 77.91 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।