
अभनपुर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज ब्लॉक संयोजक अभनपुर श्री बुद्धेश्वर बघेल प्रांतीय सहसंयोजक श्री योगेश सिंह एवं ब्लॉक सहसंयोजक श्री टेकराम कमर द्वारा कोविड-19 महामारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए भीड़ इकट्ठा न कर स्वयं ही प्रतिनिधि के रूप में सतनाम भवन परिसर गातापार में वृक्षारोपण किया गया।
एक सुरक्षित परिसर में वृक्षारोपण करने का उद्देश्य यह है कि हमारा संकल्प वृक्ष अन्य वृक्षों के साथ पले बढ़े और सुरक्षित रहे। इस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से संगठन द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि जिस प्रकार प्रकृति की सुरक्षा के लिए वृक्षों का महत्व बहुत ही अधिक है अनिवार्य है ठीक उसी प्रकार एक कर्मचारी के लिए पुरानी पेंशन बहाल करना भी अत्यधिक महत्वपूर्ण और अनिवार्य है।
जीवन भर अपनी सेवा के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित कर्मचारियों के बुढ़ापे के लिए और उनके परिवार के भविष्य के लिए पुरानी पेंशन बहाल किया जाना अत्यावश्यक है। माननीय मुख्यमंत्री जी एवं प्रधानमंत्री जी से अखिल भारतीय इस वृक्षारोपण महा अभियान के माध्यम से समस्त कर्मचारी यह मांग करते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए व कर्मचारियों व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित किया जाए।