कृपया सब घर पर ही रहें और प्रशासन का सहयोग करें: मेयर देवेंद्र यादव
मेयर देवेंद्र यादव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जिले के नागरिकों से अपील की

भिलाई: भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जिले के नागरिकों से अपील की है कि कृपया सब घर पर ही रहें और प्रशासन का सहयोग करें। इससे हमारा जिला हमारा शहर ही सुरक्षित रहेगा।

विधायक व मेयर देवेंद्र यादव बुधवार शाम 6 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से एक बार फिर नागरिकों से मिले। कोरोना संक्रमण के इस दौरान में विधायक व मेयर देवेंद्र यादव फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से अपील की साथ ही सभी को सावधान और सुरक्षित रहने के लिए मास्क व सेनेटाइरज का उपयोग करने प्रेरित किया।
फेसबुक लाइव में मेयर देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के चैन को तोडऩे के लिए शासन प्रशासन टोटल लॉकडाउन का सख्त फैसला ली है। 24 सितंबर से एक सप्ताह में दुर्ग जिला में रायपुर की तिज पर टोटल कफ्र्यज रहेगा। जिसमें इशेंशशयल सर्विस में शामिल राशन दुकानों से लेकर पेट्रोल पम्प की सुर्वधा भी नहीं मिलेगी।
यह फैसला नागरिकों से मिले फीडबैक के आधार पर ही लिए गए है। इससे पहले दुर्ग-भिलाई सहित भिलाई चरौदा, रिसाली, कुम्हारी, जामुल नगरीय मनकायों में लॉक डाउन किया गया। लेकिन ग्रामीण अंचलों में आवाजाही बढऩे से ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण बढऩे की आशंका को देखते हुए टोटल लॉक डाउन लगाया है। इस दौरान इमरजेंसी की स्थिति यदि बनती है तो नागरिक तो कंट्रोल रुम में काल करें। पुलिस आपकी पूरी मदद करेगी।