
New Delhi: कोरोना संकट (CoronaVirus Covid-19) के बीच अयोध्या राम मंदिर (Ram Temple) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द यहां भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन के लिए वहां पहुंच सकते हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि आज ट्रस्ट की होने वाली बैठक में हो जाएगी.
बता दें कि अयोध्या में आज दोपहर 3 बजे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होने वाली है. ट्रस्ट की बैठक में 15 ट्रस्टियों में से 12 ट्रस्टी अयोध्या की बैठक में मौजूद रहेंगे, जबकि 3 ट्रस्टी ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे.