लोगों का दिल जीतने में जुटे पीएम मोदी, आज दौरे का दूसरा दिन
PM Modi Bangladesh Visit 2nd day

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा दिन है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी बाद यह पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री के बांग्लादेश दौरे के राजनीतिक फायदे मायने भी निकाले जा रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री की दौरे के वक्त ही पश्चिम बंगाल में वोटिंग चल रही है। यहां बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठाया है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि बांग्ला देश से बेहतर संबंधों की पहल के जरिए बीजेपी अल्पसंख्यक मतदाताओं का विश्वास हासिल करना चाहती है।

उधर पीएम की एक टिप्पणी के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था। मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था।’’
प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पीएम बांग्लादेश को फर्जी खबर का स्वाद चखा रहे हैं। हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया। कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘संपूर्ण राजनीतिक विज्ञान’ बताया।
वहीं, इसके जवाब में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश को पहचान दिलाने के लिए जन संघ द्वारा आयोजित सत्याग्रह का हिस्सा थे, हां, वह इसका हिस्सा थे।’