पीएम मोदी 5 अगस्त को 12.15 मिनट पर रखेंगे राम मंदिर की नींव
(शशि कोन्हेर द्वारा)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माण का काम अगस्त के पहले हफ़्ते से शुरू हो जाएगा,। राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख 5 अगस्त तय की गई है। जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को दोपहर 12 बचकर 15 मिनट पर पीएम मोदी भव्य राम मंदिर की नींव रखेंगे. मंदिर निर्माण कार्य को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बताया जा रहा है कि 11 पंडितों की टीम भव्य राम मंदिर का भूमिपूजन करवाएगी. बता दें कि लगभग 40 किलो की चांदी की ईंट से राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि सभी संतो की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएं और राम मंदिर की नींव रखें. वहीं महंत कमल नयन दास ने बताया कि पीएम मोदी विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद 12:15 मिनट पर राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा.
बता दें कि राम मंदिर के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी के साथ-साथ कई और दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. भव्य राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. साथ ही कई और केंद्रीय मंत्रियों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.