PM मोदी दाढ़ी बढ़ाकर बनना चाह रहे हैं रविन्द्र नाथ टैगोर-कांग्रेस नेता
CM शिवराज को लेकर कही ये बड़ी बात

भोपाल। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और अरुण यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर हमला बोला है। पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने बयान दिया। कहा कि बंगाल चुनाव होने को है और पीएम मोदी दाढ़ी बढाकर रविन्द्र नाथ टैगोर बनना चाह रहे हैं। वोटरों को लुभाने की ये उनकी चाल है।
इस दौरान सज्जन सिंह ने मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार 1 दिन में सत्र को खत्म करने की फिराक में है। हमने डीज़ल, पेट्रोल, बिजली पर स्थगन प्रस्ताव लगाए हैं। आगे कहा कि जिस दिन बीजेपी स्पीकर, डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा, उस दिन भाजपा को बड़ा झटका लगेगा।
वहीं कृषि कानून के खिलाफ ट्रैक्टर लेकर विधानसभा का घेराव पर सज्जन सिंह ने चुनौती दी है कि वे चाहे तो कांग्रेस को रोक ले। वे किसी से नहीं डरते। आगे कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से डर गए हैं। अगर उनमें हिम्मत हैं तो कांग्रेस को रोक कर दिखाए।