मुरादाबाद में 11 अप्रैल को चुनावी जनसभा करेंगे पीएम मोदी

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ग्यारह अप्रैल की होगी। नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में मुरादाबाद में जनसभा करने पहुंचेंगे। यहां रामपुर और संभल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ता भी आएंगे।
मुरादाबाद और रामपुर के बीच कार्यक्रम होना पहले से तय था। भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिओम शर्मा और महानगर अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता से स्थान पूछा गया है। अध्यक्ष ने बताया कि जल्द स्थान फाइनल कर लिया जाएगा। इससे पहले नरेंद्र मोदी पांच को अमरोहा में जनसभा करने पहुंच रहे हैं।
नया मुरादाबाद में जहां 2017 में मोदी की रैली हुई थी हर्बल पार्क के पास और दूसरा स्थान सर्किट हाउस के पीछे सेंटमेरी के पास वाला मैदान। भाजपा नेता अभी से कार्यक्रम सफल बनाने को जुट गए हैं। कार्यक्रम स्थल के चयन को नेताओं ने नया मुरादाबाद और बुद्धि विहार के सेक्टर दो का दौरा किया।