पीएमसी बैंक घोटाला: Yes Bank के पूर्व एमडी राणा कपूर को ED ने फिर किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि ईडी ने 63 वर्षीय कपूर को पिछले साल मार्च में एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था.

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) को एक ताजा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया. यह मामला महाराष्ट्र में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) में कथित रूप से 4,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है.
पिछले साल मार्च से ही न्यायिक हिरासत में हैं राणा कपूर
गौरतलब है कि ईडी ने 63 वर्षीय कपूर को पिछले साल मार्च में एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था. तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं. केंद्रीय एजेंसी डीएचएफएल से संबंद्ध कंपनी से कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये हासिल करने के मामले में कपूर और उनके परिवार वालों के खिलाफ जांच कर रही है. अब उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है.
हाल ही में हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. फिलहाल राणा कपूर मुंबई के तलोजा जेल में बंद हैं.
दिसंबर तिमाही में बैंक ने घाटे से उबरकर कमाया मुनाफा
गौरतलब है कि यस बैंक को वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 150.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. बता दें कि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में बैंक को 18,560 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसकी वजह से बैंक की हालत खराब हो गई थी. वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में यस बैंक की ब्याज से आय 2,560.4 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2020 की समान तिमाही में 1,064.7 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) 16.90 फीसदी से घटकर 15.36 फीसदी हो गया है. इसी तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 4.71 फीसदी से घटकर 4.04 फीसदी रहा है.