
बीजापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को बीजापुर दौरे पर आने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। जांगला में सभा और दूसरे कार्यक्रमों के लिए डोम बनकर तैयार है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और वन मंत्री महेश गागड़ा मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए पंडाल, लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों से लेकर और दूसरी व्यवस्थाएं कर ली गई है। बस्तर में मौसम लगातार खराब चल रहा है। ऐसे में मोदी के सभा वाले दिन के लिए मल्टी यूटीलिटी वाला पंडाल बनाया गया है।>
पीएम मोदी की सभा के लिए बीजापुर में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है, यहां तक सरकारी कर्मचारियों को भी छूट नहीं है। सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई है। मुख्य सड़क के दोनों ओर सुरक्षाबल तैनात हैं। पूरे इलाके में गश्त के लिए माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल का इस्तेमाल किया जा रहा है।




