
पसान: पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पसान, दर्रीपारा और आसपास के गांवों में इन दिनों जुआ व गांजा का धंधा जोरों से चल रहा है। गांजा की अवैध बिक्री खुलेआम हो रही है। युवा और बच्चे नशे के शिकार हो रहे हैं। कोचियों और जुआरियों पर पुलिस मेहरबान है।
जुआरियों ने पसान क्षेत्र को अपना नया ठिकाना बना लिया है। पसान ग्राम के दर्रीपारा सहित आसपास के दर्जनों गांवों में सट्टा के साथ जुआ का गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है।
दूर गाँव तक से आते हैं जुआरी
इन गांवों में जुआ के इतने बड़े-बड़े फड़ हैं कि यहां पेंड्रा कोटमी तक के जुआरी खेलने आ रहे हैं। जुआरी इन गांवों में किसी के घर के अंदर या किसी एक जगह पर फड़ नहीं लगाते, बल्कि जगह बदल-बदल कर फड़ लगाते हैं। बाहर से आने वाले जुआरियों को मोबाइल फोन से नए फड़ की जानकारी दे देते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि फड़ बदलने का आइडिया पुलिस का है। पुलिस की मिलीभगत से ही इतना बड़ा गोरख धंधा चल रहा है। पुलिस ने ही जुआरियों को सलाह दे रखी है कि एक जगह या किसी के घंर के अंदर जुआ न खेलें। ऐसे में लोग शिकायत करेंगे और लोगों के दबाव पर कार्रवाई करनी पड़ जाएगी।