पोड़ी उपरोड़ा : निदान 36:ग्राम पंचायत पतुरिया डाँड़ में कलस्टर स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन
321 आवेदन प्राप्त हुए..86 आवेदनों का हुआ निराकरण।

अरविन्द शर्मा
पोड़ी उपरोड़ा : ब्लाक पोड़ी उपरोड़ा में चौथा कलस्टर स्तरीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत पतुरियाडाँड़ में संपन्न हुआ।शिविर में 9 पंचायतों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। कुल 321 आवेदन ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुआ जिसमें से 86 आवेदनों का निदान शिविर के दौरान ही कर दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाली तानाखार विधायक माननीय मोहित राम केरकेट्टा, एसडीएम संजय मरकाम,तहसीलदार डी. आर. ध्रुव,मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही के राठौर, ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतुरिया डाँड़ में आज निदान 36 कलस्टर स्तरीय शिविर का चौथा शिविर संपन्न हुआ जिसमें 9 पंचायतों से सैकड़ो ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों द्वारा 321 शिकायत आवेदन शिविर को प्राप्त हुए जिसमे से 86 आवेदनों का निराकरण शिविर के दौरान ही कर दिया गया।पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम संजय मरकाम जी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन पर निदान 36 के अंतर्गत कलस्टर स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा।
पोड़ी उपरोड़ा में यह चौथा शिविर ग्राम पंचायत पतुरियाडाँड़ में संपन्न हुआ जिसमे कुल 321 आवेदन प्राप्त हुए व 86 आवेदनों का तत्वरित निदान भी हुआ।बाकी आवेदनों का निराकरण आगामी पन्द्रह दिवस के भीतर किया जाएगा।एसडीएम ने आगे यह भी बताया कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदारी सुनिश्चित करे और अधिक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करें ताकि शासन की योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके।
ग्राम पंचायत पतुरिया
डाँड़ दूरस्थ ग्रामीण अंचल छेत्र है जहाँ ग्रामीणों ने पेंशन,जमीन पट्टा पानी,बिजली,सड़क, सम्बन्धी कई तरह की समस्याओं की शिकायत आवेदन के माध्यम से की है।शिकायतों में सबसे ज्यादा आवेदन वन विभाग के रहे वंही आबकारी विभाग को केवल एक आवेदन पाप्त हुआ है।शिविर में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।कई आवेदनों का निराकरण मौके पर हो गया।