छत्तीसगढ़
किसान की जेब से पैसे चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया पॉकेटमार
लोगों ने पॉकेटमार की अच्छी तरह खातिरदारी कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया

रायपुर:धान बिक्री का भुगतान प्राप्त करने के लिए बैंक के भीतर और बाहर लगी हुई किसानों की भारी भीड़ के बीच बैंक के भीतर लाइन में लगे एक किसान की जेब से पीछे खड़े पॉकेटमार ने 200 रुपए पार कर दिए।
किसान को इसकी भनक लग गई और उसने पॉकेटमार से जवाब-तलब किया। जिस पर वह गोलमोल जवाब देते हुए इनकार करने लगा। इस पर जब किसान ने अन्य लोगों की सहायता से उसकी तलाशी ली तो युवक की पेंट में छिपाकर रखे हुए रुपए बरामद हो गए।
इसके बाद लोगों ने उसकी खातिरदारी करते हुए पुलिस को फोन किया और पुलिस के आने तक पॉकेटमार को बैंक के बाहर खंभे से बांध दिया, ताकि वह भाग ना सके। इधर थाने से मिली जानकारी के अनुसार पॉकेटमार का नाम हीरालाल साहू निवासी थानापारा राजिम है। दिया गया।