पुलिस ने किया घर घुसकर जानलेवा हमला करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

रायगढ़- 15 दिसंबर की सुबह थाना भूपदेवपुर अन्तर्गत ग्राम रक्सापाली में रहने वाले महेश कुमार केंवट (उम्र 40 वर्ष) मूल निवासी ग्राम फगुरम तिलाईभांठा थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा निवासी हाल ग्राम रक्सापाली के साथ आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ कृष्णा रात्रे व उसके साथी घर घुसकर गाली गलौचकर चाकू, डंडे से मारपीट किये थे, बताया जा रहााा है कि आरोपी चन्द्रप्रकाश रात्रे का मोनेट कर्मचारी महेश केंवट के साथ एक दिन पहले झगड़ा विवाद हुआ था जिसे लेकर दूसरे दिन सुबह आरोपी अपने साथियों के साथ महेश कुमार के घर घुसकर घटना कारित किया गया था
वही घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर आहत के परिवारवालों से पूछताछ कर आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ कृष्णा रात्रे एवं उसके साथियों की पतासाजी किये जो गिरफ्तारी के भय से गांव से फरार हो गये थे…
घटना के संबंध में 15 दिसंबर को आहत की पत्नी के रिपोर्ट पर धारा 307,294,506,323,452,427,34 IPC आरोपी कृष्णा रात्रे व अन्य पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया, साथ ही घटना का मुख्य आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ कृष्णा रात्रे पिता स्व. पुनीराम रात्रे उम्र 31 साल निवासी रक्सापाली थाना भूपदेवपुर का निगरानी बदमाश है जिसे 17 तारीख को ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था,
तत्पश्चात थाना प्रभारी के नेतृत्व में फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी जिनमें आरोपी जय प्रकाश खंडेलवाल पिता हसत राम उम्र 19 वर्ष साकिन पुरैना थाना खरसिया तथा आरोपी विशेष दास पिता रामदास मानिकपुरी 33 वर्ष निवासी ठाकुरदिया थाना खरसिया जो खरसिया थाना का निगरानी बदमाश है पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा आज हिरासत में लिया गया जिन्हें आज थाना भूपदेवपुर लाया गया
आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किये हैं जिन्हे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है,आरोपियों की पतासाजी/गिरफ्तारी में निरीक्षक उत्तम साहू के हमराह सहायक उप निरीक्षक डी0पी0 चौहान व आरक्षक मुरली मनोहर पटेल सक्रिय भूमिका में रहे ।