
हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक एन.के.बेताल के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक मुकेश सोम थाना प्रभारी कवर्धा तथा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.08. 20 को 42 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब को आरोपी शक्ति उर्फ टेकचंद सतनामी ग्राम बंदौरा चौकी बाजार चारभाठा अपने वाहन स्कूटी में कवर्धा शराब भट्टी से साथी संजय कौशिक निवासी गोछिया के साथ अवैध शराब परिवहन करते हुए ग्राम बम्हनी के पास पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर पूछताछ कर रहे थे उसी दौरान आरोपी शक्ति उर्फ टेकचंद सतनामी घटना दिनांक से फरार था
जिनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 426/20 धारा 34(2)आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना दौरान पूर्व में ही आरोपी संजय कौशिक की गिरफ्तारी किया जा चुका है फरार आरोपी शक्ति सतनामी की लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसकी पतासाजी के लिए चौकी प्रभारी द्वारा अधिकारियों के मार्गदर्शन में नया टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.12.20 को रायपुर के पास ग्राम डूमरतराई से फरार रहे आरोपी शक्ति उर्फ टेकचंद सतनामी को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।