पुलिस ने किया नक्सलियों से सम्बंध बस्तर का एक व्यपारी गिरफ्तार
राजधानी के देवेंद्र नगर थाने में पुलिस ने बस्तर के एक कपड़ा कारोबारी को गिरफ्तार किया है,बताया जा रहा है कि जिस पर आरोप है कि उसका संबंध सीधे नक्सलियों से है

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
रायपुर : राजधानी के देवेंद्र नगर थाने में पुलिस ने बस्तर के एक कपड़ा कारोबारी को गिरफ्तार किया है,बताया जा रहा है कि जिस पर आरोप है कि उसका संबंध सीधे नक्सलियों से है,मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया… आपको बता दें कि राजधानी के एक कपड़ा व्यापारी विजय अग्रवाल ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी की पंडरी कपड़ा मार्केट में इनकी दुकान है,
वही नारायणपुर नौकार एम्पोरियम के संचालक संतोष जैन पर उन्होंने नक्सलियों से संबध होने का आरोप लगाया था,दरअसल 2 मार्च को संतोष जैन ने विजय अग्रवाल को ब्लैंक चेक देकर होलसेल में 2 लाख 42 हजार 166 रुपए का घाघरा चुन्नी उधारी में खरीदी की थी। माल नहीं बिकने पर संतोष जैन ने 14 घाघरा चुन्नी वापस किए… कारोबारी विजय अग्रवाल का कहना था कि संतोष जैन ने जो कपड़े वापस किए थे वह उसके दुकान के थे ही नहीं. इसके बाद उन्होंने जब संतोष जैन से यह बात कही तो वह इस बात को मानने से इनकार करने लगा.
इसे लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और संतोष जैन ने 23 नवंबर को विजय अग्रवाल को फोन कर नक्सली संबध को बताते हुए धमकी दी. इसके बाद रायपुर के कारोबारी ने देवेंद्र नगर थाने में इसकी शिकायत कर दी. प्रार्थी ने शिकायत दी थी जिसके बाद धारा 507 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चूंकि धारा जमानतीय था इसलिए उसे मुचलके पर छोड़ा गया है.