
रायपुर: जेल से जमानत पर छुटे एक आरोपी और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों के ऊपर उरला थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी से लोहा चुराने और खरीदने का आरोप है।
पुलिस ने शातिर चोर अजय टंडन और चोरी का लोहा खरीदने वाले यशवंत गोयल को धारा 411 के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की। दोनों आरोपित पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपितों के कब्जे से चोरी गए लोहे के एंगल व अन्य सामान जब्त कर लिया गया है, जिनकी कीमत 50,000 रुपये बताई गई है।
उरला थाना प्रभारी अमित मिश्रा के अनुसार सरोरा स्थित ज्योति स्ट्रक्चर कंपनी में चोरी की रिपोर्ट प्रार्थी अरविंद सिंग 7 जुलाई मंगलवार को दर्ज करवाई। उसके अनुसार गत दो वर्षों से कंपनी बंद पड़ी है। मंगलवार की रात को कंपनी की दीवार फांदकर चोर घुसे और लोहे के एंगल और अन्य सामान पार कर दिया।
रला बस्ती निवासी अजय टंडन चोरी के प्रकरणों में जेल निरुद्ध था। घटना के दिन मंगलवार को ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अजय को कंपनी के आसपास देखा गया था।
पुलिस टीम ने अजय को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसने चोरी का सामान गुढिय़ारी निवासी कबाड़ी यशवंत गोयल को बेचना बताया, जिस पर यशवंत को गिरफ्तार किया गया।