राज्य
स्कूल के बाहर मादक पदार्थ बेचते दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा, बरामद किया 250 ग्राम स्मैक
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

राजगढ़। पुलिस ने 250 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी को दबोचा है। दोनों आरोपी स्कूल के बाहर खड़े होकर मादक पदार्थ बेच रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने खुलासा किया है कि दोनों आरोपी राजस्थान के झालावाड़ से स्मैक लाकर जिले में खपाते थे। इस बीच छापीहेड़ा पुलिस को कृष्णावैली स्कूल के पास मादक पदार्थ स्मैक बैचने की मुखबिरी से सूचना मिली।
जिसके बाद पुलिस की टीम ने दबिश दी। बीरम तंवर के कब्जे से 130 ग्राम स्मैक एवं आरोपित भगवान सिह तंवर के कब्जे से 120 ग्राम स्मैक, एक बाइक जब्त किया। इसके अलावा पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है। पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।