मूर्ति चोरी करने वाले चोरों को पोड़ी पुलिस ने धर दबोचा
हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।

कवर्धा:-कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी बोडला अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में जिले में चोरी नकब जनी अवैध शराब गांजा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक – 28/11/2020 को प्रार्थी आशु शर्मा ग्राम सिल्हाटी के द्वारा चौकी पोड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरे घर में पूजा स्थल में रखें गोपाल जी की मूर्ति कीमती लगभग 3000/ रुपया को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट में थाना प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर उक्त चोर की पता तलाश प्रारंभ की गई।
जिसमें टीम को महज 12 घंटे के अंदर ही सफलता प्राप्त हुई और दो आरोपी शुभम शर्मा पीतांबर श्रीवास, ग्राम सिल्हाटी थाना बोड़ला से पूछताछ करने पर आरोपी चोरों ने मूर्ति चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से गोपाल जी की मूर्ति कीमती 3000 रु. जप्त कर चौकी पोड़ी में अपराध दर्ज कर दोनों ही चोरों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी पोड़ी प्रभारी एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।